spot_img

भारतीय टीम ने महिला लॉन बॉल में जीत लिया स्वर्ण पदक

HomeNATIONALभारतीय टीम ने महिला लॉन बॉल में जीत लिया स्वर्ण पदक

बर्मिंघम। भारतीय महिला लॉन बॉल टीम ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों (RASTRAMANDAL KHEL) में इतिहास रच दिया। उसने पहली बार इन खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस टीम में लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सैकिया और रूपा रानी टिर्की की चौकड़ी शामिल है। चारों ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को बाहर किया और फिर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हरा दिया। बर्मिंघम में यह भारत का चौथा स्वर्ण पदक है।

भैयाजी यह भी देखे: सरकारी कर्मचारी 22 अगस्त से फिर करेंगे हड़ताल

भारत अब तक तीन रजत और तीन कांस्य पदक (RASTRAMANDAL KHEL) भी जीत चुका है। महिला लॉन बॉल के फाइनल के आठवें एंड में दक्षिण अफ्रीका ने छह अंक हासिल कर मैच को 8-8 की बराबरी पर ला दिया था। उसने 11वें एंड में दो अंक और हासिल कर मैच में 10-8 की बढ़त ली, लेकिन 12वें एंड में भारतीय टीम ने दो अंक हासिल कर मैच को बराबर कर दिया। इसके बाद उसने विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया और लगातार सात अंक जीतकर मैच अपनी झोली में डाल लिया।

हरजिंदर कौर ने जीता कांस्य पदक

वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने 71 किलो वर्ग में कांस्य पदक (RASTRAMANDAL KHEL) जीता। उन्होंने 212 किलो वजन उठाकर देश को नौवां पदक दिलाया। हरजिंदर ने स्नैच में 93 किलोग्राम, क्लीन एंड जर्क में 119 किलो भार उठाया। इंग्लैंड की साराह डेविस ने 229 किलो वजन उठा स्वर्ण जबकि कनाडा की एलेक्सिस एशवर्थ ने 214 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता।