spot_img

छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री कोरोना पाजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

HomeCHHATTISGARHछत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री कोरोना पाजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री डा रमन सिंह (RAMAN SINGH) भी कोरोना संक्रमित हो गए है। उन्‍होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा, मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा।  विगत दिनों जो भी लोग मेरे (RAMAN SINGH) संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं।

छत्‍तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज

छत्‍तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ते जा रही है। बीते 24 घंटे में 511 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रायपुर में 79, दुर्ग में 73, राजनंदगांव में 69 समेत अन्य जिलों के मरीज हैं। राज्य में 3830 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

 कोविड के मामले बढ़ रहे

कोरोना नियंत्रण अभियान राज्य नोडल अधिकारी डा. सुभाष मिश्रा बताया कि एक बार फिर से कोविड (RAMAN SINGH)के मामले बढ़ रहे हैं। लापरवाही हुई तो इसे तेज होने में समय नहीं लगता है। इसलिए कोरोना जांच पर विशेष जोर दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डा एयरपोर्ट के साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों व अन्य की भी कोरोना जांच की जा रही है।

बता दें पिछले माह जून में 30 दिनों में 1729 संक्रमित मिले थे। वहीं जुलाई माह में 18 दिनों में ही 4980 संक्रमित मिले हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी जिलाें को अलर्ट कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीसरी लहर के बीच जनवरी माह में इस वर्ष सर्वाधिक 1.17 लाख से अधिक केस आए थे।