रायपुर। ओडिशा का गांजा दुर्ग और प्रदेश के अन्य जिलों में खपाने वाले दुर्ग के शातिर गांजा तस्कर (smuggling marijuana) को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा तस्कर का नाम पुलिस अधिकारियों द्वारा लवदीप देओल बताया जा रहा है। आरोपी गांजा किसे बेचता था, इस बारे में गरियाबंद पुलिस पूछताछ कर रही है।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी, कि दुर्ग निवासी गांजा तस्कर (smuggling marijuana) गांजे की बड़ी खेप लेकर गरियाबंद से गुजरने वाला है। सूचना मिलने पर छुरा पुलिस ने नाकाबंदी की और संदिग्ध स्कार्पियों वाहन को रोका। जांच के दौरान गांजा (smuggling marijuana) से भरी गाड़ी मिली। आरोपी गांजा कहां से लाया और कहां लेक जा रहा था, इस बारे में अफसर पता लगा रहे हैं। आरोपी पर बीएनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।