spot_img

उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी टीएमसी

HomeNATIONALउपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी टीएमसी

दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने बताया कि उनकी पार्टी एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करेगी।

पार्टी ने तय किया है कि हम वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने उम्मीदवार तय करने से पहले ममता बनर्जी से चर्चा नहीं की। इससे यह फैसला करना पड़ा। सोमवार को उपराराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा ने विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था, तब TMC का प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। अल्वा के नामांकन के समय एनसीपी प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद थे, लेकिन तृणमूल ने खुद को दूर रखा।

भैयाजी ये भी देखे : अविवाहित महिलाओं को भी गर्भपात कराने का अधिकार

बैठक में भी नहीं आया कोई नेता

शरद पवार की अगुवाई (TMC) में रविवार को उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन के लिए विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई थी। उसमें भी तृणमूल का कोई नेता शामिल नहीं हुआ था। इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है। तृणमूल के ज्यादातर सांसद दिल्ली में मौजूद हैं।