बिजनेस डेस्क । शॉर्ट-फॉर्म वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस क्विबी (quibi) ने अब बंद होने जा रही है। इसकी घोषणा आज कंपनी की तरफ से की गई है। कंपनी अपना कंटेन्ट, टेक्नॉलॉजी से जुड़ी एसेट्स को भी बेचने की तैयारी कर चूकी है। कोरोना महामारी की शुरूआत के समय लॉन्च हुई इस सर्विस ने इतने कम समय में 74 लाख सब्सक्राइबर है।
भैयाजी ये भी पढ़े –onion price : प्याज पर कोहराम, सरकार का फ़रमान…अब कलेक्टर…
संस्थापक जेफरी कटजेनबर्ग
क्विबी (quibi)के संस्थापक जेफरी कटजेनबर्ग और मेग व्हिटमैन ने कहा “हमारी नाकामी इसलिए नहीं है कि हमारी कोशिशें कम थीं, हमने हमारे लिए उपलब्ध हर विकल्प पर विचार किया। फिर भी ऐसे परिणाम मिले जो हममें से कोई नहीं चाहता था। हमें गर्व है हमारी प्रतिभाशाली टीम ने दो साल इस बिजनेस में अपना सब कुछ दिया।”
भैयाजी ये भी पढ़े –सोनू सूद बने मसीहा, हार्ट प्रॉब्लम से जूझ रही छोटी बच्ची…
उन्होंने आगे कहा, “हमने सबसे रचनात्मक और कल्पनाशील दिमाग से काम किया, नतीजे भी हमारी उम्मीदों से ज्यादा थे फिर भी क्विबी(quibi) सफल नहीं हो सका। संभवत: इसके दो कारण हैं – जिसमें से एक यह है कि शायद यह आइडिया इतना मजबूत नहीं था कि एक स्टैंडअलोन स्ट्रीमिंग सेवा काम कर सके या इस आइडिया के लिए हमारा समय उचित नहीं था।”