spot_img

छत्तीसगढ़ : कोरोना वैक्सिनेशन के मामलें में कांकेर अव्वल, इतने लोगो को लगे टीके…

HomeCHHATTISGARHBASTARछत्तीसगढ़ : कोरोना वैक्सिनेशन के मामलें में कांकेर अव्वल, इतने लोगो को...

 

रायपुर। राज्य स्तर पर लगातार बढ़ते कोरोना प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण की लगातार प्लानिंग और मानीटरिंग की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप कांकेर जिला कोविड टीकाकरण में राज्य में पहले स्थान पर है।

पिछले दो दिनों में कांकेर जिले में 16,728 लोगों का टीकाकरण किया गया है, इनमें प्रथम डोज 360, द्वितीय डोज 1104 और प्रिकाशन डोज 15,264 लोगों का टीकाकरण शामिल है।

अंतागढ़ विकास खंड में प्रथम डोज 41, द्वितीय डोज 585 एवं प्रिकाशन डोज 2849 , इस प्रकार 3475 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विकास खंड में 47 लोगों को प्रथम डोज,17 लोगों को द्वितीय डोज एवं 2457 लोगों का प्रिकाशन डोज ,कुल टीकाकरण 2521 , चारामा विकास खंड में प्रथम डोज 35, द्वितीय डोज 105 एवं प्रिकाशन डोज 1531,कुल टीकाकरण 1671, दुर्गुकोंदल विकास खंड में प्रथम डोज 18, द्वितीय डोज 11 तथा प्रिकाशन डोज 902 कुल टीकाकरण 931, कांकेर विकास खंड में प्रथम डोज 54, द्वितीय डोज 268 एवं प्रिकाशन डोज 1864 कुल टीकाकरण 2181, कोयलीबेड़ा विकास खंड में प्रथम डोज 133, द्वितीय डोज 106 तथा प्रिकाशन डोज 1766 , कुल 2005 लोगों का टीकाकरण , नरहरपुर विकास खंड में प्रथम डोज 32, द्वितीय डोज 12, प्रिकाशन डोज 3630,कुल 3674 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिले में आगामी 30 सितंबर तक 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को प्रिकाशन डोज का टीका नि: शुल्क लगाया जायेगा।