महासमुंद। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय (RVV) ने पीजी कोर्स (स्नातकोत्तर) पाठ्ॺक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया की तिथि जारी की है। 18 जुलाई को प्रथम चरण की मेरिट सूची जारी होगी। 28 जुलाई तक कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा। निर्देश आने के बाद छात्रों को राहत है।
शासकीय, अशासकीय कॉलेजों में संचालित पाठॺक्रमों के एलएलबी, एलएलएम, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठॺक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 27 जून से आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी। स्नातकोत्तर विषय में द्वितीय चरण के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 29 जुलाई से 31 जुलाई तक होगी। ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। महाविद्यालयों में 1 अगस्त को सूची प्रदान की जाएगी।
भैयाजी ये भी देखे : खतरे के निशान से ऊपर बह रही इंद्रावती खातिगुड़ा डेम खोला गया तो संकट बढ़ेगा
15 अगस्त तक कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा
2 अगस्त को कॉलेजों में विषयवार व केटेगरी वाइस मेरिट सूची जारी की जाएगी। इन छात्रों को दो अगस्त से 15 अगस्त तक कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा। 16 अगस्त को जो सीटें रिक्त रह जाएंगी। उस पर भी प्रवेश के लिए महाविद्यालय स्तर पर मेरिट सूची तैयार कर रिक्त सीटाें पर प्रवेश दिया जाएगा। महासमुंद (RVV) के शासकीय माता कर्मा कन्या कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश देवांगन ने बताया कि स्नातकोत्तव विषयों में प्रवेश के लिए निर्देश जारी हो गए हैं। 18 को मेरिट सूची जारी की जाएगी। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है।
स्नातक प्रथम वर्ष के लिए मेरिट सूची सीबीएसई के परिणाम जारी होने के बाद ही जारी होंगे। 16 जून (RVV) से ही जिन छात्रों ने आवेदन कर दिया है, उनको इंतजार करना पड़ रहा है। सीबीएसई के छात्रों को भी आवेदन करने के लिए मात्र एक सप्ताह ही मिलेंगे। बाद रविवि द्वारा छात्रों की सूची सौंपी जाएगी।