spot_img

बेरोजगारी पर विष्णुदेव का तंज़, कहा-झूठ की खेती कर रही है सरकार

HomeCHHATTISGARHबेरोजगारी पर विष्णुदेव का तंज़, कहा-झूठ की खेती कर रही है सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में 0.6 फीसदी बेरोजगारी दर के सरकार के दावे को दुनिया का सबसे बड़ा झूठ करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी को लेकर तीखा प्रहार भी किया है।

भैयाजी ये भी देखे : बेवरती गौठान पहुंची नई कलेक्टर, महिला स्व-सहायता समूह के कामों को…

भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव ने कहा है कि “झूठ बोलने और झूठे आंकड़े पेश करने में माहिर सरकार ने यदि राज्य के 99.4 लोगों को रोजगार उपलब्ध करा दिया है, तो 91 चपरासी पद के लिए इतिहास में पहली बार पीएससी के जरिए हो रही भर्ती प्रक्रिया में सवा दो लाख आवेदन कहां से आ गए ?”

साय ने कहा कि “100 से भी कम भृत्य पदों की भर्ती में सवा दो लाख आवेदन पहुंच जाना साबित कर रहा है कि सरकार झूठ की खेती कर रही है। इस सरकार के प्रोसेसिंग प्लांटों में झूठे आंकड़ों का उत्पादन हो रहा है। यह उत्पादन दुनिया के सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर चुका है। सरकार को इस उपलब्धि के लिए झूठेश की उपाधि से अलंकृत किया जाना चाहिए।”

रेडियो पर झूठ परोसती है सरकार

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि “सरकार रेडियो पर झूठ परोसती है कि 3 साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी दे दी है। जब भाजपा इस सफेद झूठ को चुनौती देती है तो कांग्रेस हास्यास्पद आंकड़े जारी करती है, जिनमें मनरेगा जैसी योजना के आंकड़ें भी जोड़ देती है। अब 91 भृत्य पद के लिए सवा दो लाख आवेदनों का पहाड़ स्पष्ट कर रहा है कि सरकार ने युवा पीढ़ी को गोबर संग्रह के अलावा कोई रोजगार नहीं दिया है। केंद्रीय एजेंसी को सरकार के आंकड़ों की समीक्षा करके इस तथ्य की पड़ताल करनी चाहिए कि अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों ने छत्तीसगढ़ के युवाओं की हवा में ही बेरोजगारी कैसे दूर कर दी ?”

राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

विष्णुदेव ने आगे कांग्रेस के आला नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस आलाकमान को अपने अनमोल रतन का सम्मान करना चाहिए। राहुल गांधी उन्हें खारिज कर चुकी अमेठी में कहते हैं कि उनके सपने छत्तीसगढ़ में साकार हो रहे हैं, हर जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट बन गए हैं,

भैयाजी ये भी देखे : टाटीबंध फ्लाईओवर निर्माण देखने पहुँचे कलेक्टर, कहा दिक्कतों का 3 दिन…

बन रहे हैं तो राहुल गांधी का वह दावा सरकार की झूठ लीला का सबसे बड़ा उदाहरण तो था ही, अब राहुल गांधी को यह समझ लेना चाहिए कि सरकार फूड प्रोसेसिंग नहीं, झूठ प्रोसेसिंग प्लांट संचालित कर रही है।”