spot_img

जिला अस्पताल में गन्दगी देखकर कलेक्टर भड़के, बोले ‘ऐसा नहीं चलेगा’

HomeCHHATTISGARHजिला अस्पताल में गन्दगी देखकर कलेक्टर भड़के, बोले 'ऐसा नहीं चलेगा'

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने पदभार ग्रहण (JANJGIR NEWS) करने के साथ ही अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण शुरू कर दिया है।

सोमवार शाम कलेक्टर जांजगीर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि इस तरह की अव्यवस्था (JANJGIR NEWS) नहीं चलेगी। यह अस्पताल है और जिले भर से गरीब मरीज यहां अपना उपचार कराने आते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के साथ जरूरी सुविधाएं अवश्य मिलनी चाहिए। यह शासकीय अस्पताल किसी भी निजी अस्पताल की तुलना में सफाई के मामलों में कम न हो।

भैयाजी ये भी देखे : 17 को नीट की परीक्षा, 10 तक प्रवेश पत्र होंगे जारी, करना होगा कोरोना के गाइड लाइन का पालन

जेनेरिक दवाइयों का भी लिया जायजा

कलेक्टर ने जांजगीर में कचहरी चौक के पास संचालित धन्वंतरि मेडिकल (JANJGIR NEWS) दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवाइयों को निकाल कर मूल्य की जांच की और ग्राहकों को निर्धारित छूट के अनुसार दवा बेचने के निर्देश देते हुए लिस्ट के मुताबिक दवाइयां स्टॉक में रखने के निर्देश दिए।