spot_img

एक्सिस बैंक घोटाले के दो मास्टरमाइंड हैदराबाद से गिरफ्तार, अब तक आठ आरोपित हिरासत में

HomeCHHATTISGARHएक्सिस बैंक घोटाले के दो मास्टरमाइंड हैदराबाद से गिरफ्तार, अब तक आठ...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के सबसे बड़े एक्सिस बैंक घोटाले (AXSIS BANK GHOTALA) के दो मास्टरमाइंड आरोपित सतीश वर्मा और साईं प्रवीण रेड्डी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर पुलिस रायपुर पहुंची।

पुलिस ने आरोपित सतीश वर्मा से एक करोड़ एक लाख रुपए नगदी जब्त किया है। इस फर्जीवाड़े के 16 करोड़ रुपए में से पुलिस ने अबतक दो करोड़ 34 लाख नगदी और एक करोड़ 18 लाख रुपए राज्य के अलग-अलग बैंकों में फ्रीज कराए हैं। जबकि अब तक कुल तीन करोड़ पांच लाख रुपए जब्‍त कर चुकी है।

भैयाजी ये भी देखे : बाजार में गिरी आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत

इस मामले में पुलिस अबतक आठ आरोपितों (AXSIS BANK GHOTALA)  को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें रायपुर से सौरभ मिश्रा, आबिद खान, संदीप रंजन दास, समीर कुमार जांगड़े, गुलाम मुस्तफा, सत्यनारायण वर्मा उर्फ सतीश वर्मा, सांई प्रवीण रेड्डी और के. श्रीनिवास शामिल हैं। आने वाले दिनों में आरोपितों की संख्या में बढ़ेगी।
इधर, पुलिस ने एनजीओ संचालिका को पूछताछ के लिए नोटिस देकर तलब किया है। वहीं मंडी बोर्ड के अकाउंटेंट और कई कर्मचारियों भी पूछताछ हो चुकी है। इस मामले में पुलिस कई और आरोपितों की गिरफ्तारी कर सकती है।