spot_img

24 घंटे में 14 हजार 258 संक्रमित मिले, केरल-महाराष्ट्र के बाद अब तमिलनाडु-बंगाल में केस बढ़े

HomeNATIONAL24 घंटे में 14 हजार 258 संक्रमित मिले, केरल-महाराष्ट्र के बाद अब...

दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (CORONA) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केरल- महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, बंगाल, दिल्ली में भी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

इस बीच ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 7 से 12 साल के बच्चों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। यह कोवोवैक्स वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाई है। इसके अलावा जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल की दो डोज की mRNA वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी गई है। यह वैक्सीन अभी 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को ही लगाई जाएगी। पिछले शुक्रवार को एक बैठक में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने इस वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के लिए प्रस्ताव दिया था।

भैयाजी ये भी देखे : महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कल: शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची, टेस्ट की डेडलाइन कल शाम 5 बजे तक

पिछले 24 घंटे में देश में 21% केस बढ़े

कोरोना की मंगलवार को देश में 14,258 लोग पॉजिटिव पाए गए, 11,468 संक्रमित ठीक हुए और कोरोना से संक्रमित 30 लोगों की मौत हो गई। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को नए केस में 21% की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को 11,793 नए केस आए थे, जो रविवार के मुकाबले 32% कम थे। रविवार को 17,073 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।

महाराष्ट्र में 47% केस बढ़े

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए। मंगलवार को राज्य में 3,482 मरीज पॉजिटिव पाए गए, 3,566 संक्रमित ठीक हुए, जबकि 5 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को महाराष्ट्र में नए केस 47% बढ़ गए। सोमवार को राज्य में 2,369 केस आए, 5 लोगों की मौत हुई थी। राज्य में अभी 25,481 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

पॉजिटिविटी रेट में केरल सबसे आगे

केरल में कोरोना संक्रमितों (CORONA)  का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,993 नए केस आए, 2,814 मरीज ठीक हुए, जबकि 12 संक्रमितों की मौत हो गई। मंगलवार को राज्य में कोरोना केस में 7% की कमी आई। एक दिन पहले यहां 3,206 संक्रमित मिले थे।

तमिलनाडु में भी बढ़े केस

केरल, महाराष्ट्र के बाद नए केस के मामले में तमिलनाडु तीसरे नंबर है। सोमवार को राज्य में 1484 नए केस आए, 736 मरीज ठीक हुए। गनीमत रही कि किसी की मौत नहीं हुई। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को नए केस में 2% की बढोतरी हुई। सोमवार को 1,464 नए संक्रमित मिले थे।

एक महीने में छह गुना केस बढ़े

देश में रोज मिलने वाले कोरोना (CORONA) मरीज सिर्फ एक महीने में छह गुना बढ़ गए हैं। 28 मई तक रोज मिलने वाले मरीजों का औसत सिर्फ 2,498 था, अब यह 17 हजार के पार हो गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से रोज होने वाली मौतें नहीं बढ़ी हैं। अब भी रोज औसतन 20 मौतें हो रही हैं। सबसे ज्यादा मौतें सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रही हैं।