spot_img

पूर्व मंत्री के घर के बाहर आपराधिक तत्वों ने मचाया उत्पात

HomeCHHATTISGARHपूर्व मंत्री के घर के बाहर आपराधिक तत्वों ने मचाया उत्पात

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल (BEMETRA NEWS) के घर के बाहर पुनः आपराधिक तत्वों के गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। पुलिस के आने तक आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

भैयाजी यह भी देखे: बाली पहुंचे लखमा ने उद्योगपतियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर हमला और गाली-गलौच का सिलसिला थमने का नाम हीं नहीं ले रहा। तीन दिन पहले उनके घर के बाहर दो गाड़ियों में तोड़-फोड़ हुई थी। मौके से लोहे के रॉड और बीयर की टूटी हुई बॉटल बरामद हुई थी, जिस पर नांदघाट थाना (BEMETRA NEWS)  में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस संबंध में पूर्व मंत्री ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से शिकायत करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सिक्योरिटी की मांग की थी। इस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया और अब पुन: गाली-गलौच की घटना सामने आई है।