spot_img

मनरेगा योजना से बनाए जाएंगे आंगनबाड़ी भवन, 2 करोड़ 55 लाख के काम स्वीकृत

HomeCHHATTISGARHBASTARमनरेगा योजना से बनाए जाएंगे आंगनबाड़ी भवन, 2 करोड़ 55 लाख के...

नारायणपुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने जिले के मनरेगा अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 55 लाख के काम स्वीकृत किए है। जिससे जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध हो पाएगा। इसके साथ ही जिले में मुलभुत सुविधाओं का विस्तार भी इस स्वीकृति के तहत किया जा सकता है।

भैयाजी ये भी देखे : तस्वीरें : पूरे प्रदेश में योग दिवस की धूम, योगाभ्यास के…

जिला पंचायत CEO ने सिक्योर सॉॅॅफ्टवेयर के माध्यम से नारायणपुर जिले के विकासखंड ओरछा अंतर्गत कुतुल, कोडोली उर्फ कस्तुरमेटा, डुंगा, कलमानार, मेटानार, लंका, कोडोली, मण्डाली, कच्चापाल, कोंगे में आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति दी है।

ऐसे ही झारावाही, गोमागाल, नेड़नार, ओरछा, कंदाड़ी, मुरनार, नेड़नार, गारपा, गुदाड़ी, गोमे, पांगुड़, आदेर, और थुलथुली ग्राम पचांयतों में आंगनबाड़ी भवन निर्माण किया जाएगा। योजना के तहत कुल 51 कार्यों हेतु 2 करोड़ 55 लाख के रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये है।

भैयाजी ये भी देखे : स्कूलों के साथ शुरू करने होंगे प्रैक्टिकल लैब, विभागीय अफसर करेंगे…

उक्त कार्याे को पूर्ण करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्माण कार्याे को योजनाओं का प्रावधानों एवं नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये है।