spot_img

मानसून से पहले पीलिया की दस्तक, जागृति नगर और त्रिमूर्ति नगर में मिले मरीज़

HomeCHHATTISGARHमानसून से पहले पीलिया की दस्तक, जागृति नगर और त्रिमूर्ति नगर में...

रायपुर। राजधानी रायपुर के जागृति नगर में पीलिया के मरीज मिलने की शिकायत के बाद रायपुर नगर निगम की टीम द्वारा इस मोहल्ले के साथ ही बगल के मोहल्ले त्रिमूर्ति नगर में भी घर-घर जाकर पीलिया के संदिग्ध मरीजों की जांच की है।

भैयाजी ये भी देखे : काम की ख़बर : रेस्तरां में 18 नहीं केवल 5 फीसदी…

महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर निगम की स्वास्थ्य और जलप्रदाय विभाग की टीमें यहां संदिग्ध मरीजों के साथ ही पेयजल की भी जांच कर रही हैं। घरों तक पहुंचने वाली पेयजल मानकों पर खरी पायी गई।

निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि “घनी बस्ती होने के कारण पिछले दो दिनों से यहां एमएमयू वाहन लगाकर पीलिया के साथ ही अन्य बीमारियों की भी जांच की जा रही है। आज पीलिया के दो मरीज मिले। इनमें से एक को मेकाहारा भेजा गया है।

भैयाजी ये भी देखे : AIIMS Raipur में सात माह के बच्चे के दिल का ऑपरेशन,…

वहीं दूसरे को दवा देकर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। यहां टाइफाइड भी दो मरीज मिले हैं। बस्तियों में एनीमिया की शिकायत के मद्देनजर यहां इसकी भी जांच की जा रही है। एनीमिया से पांच महिलाएं और लड़कियां पीड़ित पाई गईं। जिन्हें हीमोग्लोबिन की दवा दी गई।