spot_img

बड़ेडोंगर में CM ने दी सौगात, स्कूल भवन, सड़क और दंतेश्वरी मंदिर निर्माण का ऐलान

HomeCHHATTISGARHBASTARबड़ेडोंगर में CM ने दी सौगात, स्कूल भवन, सड़क और दंतेश्वरी मंदिर...

कोंडागांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा के बड़ेडोंगर में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। सीएम बघेल ने कहा कि बड़ेडोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन किया जाएगा। बड़ेडोंगर में जिला सहकारी बैंक की शाखा की खोली जाएगी।

भैयाजी ये भी देखें : जैन संतों के खिलाफ अमित बघेल की टिपण्णी पर बिफरे योगेश,…

सीएम ने फरगांव के कोनगुड़ में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बड़ेडोंगर पर्यटन को बढ़ावा के लिए मंगल भगन का निर्माण का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घोटियामुंडा चांदाबेड़ा मार्ग पर नाले में पुल निर्माण का भी ऐलान किया।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : कांग्रेस आज कर सकती है राज्यसभा के प्रत्यशियों…

उन्होंने बड़ेडोंगर के दंतेश्वरी मंदिर में अधूरे कार्य को पूरा करने की घोषणा की, साथ ही मंदिर में प्रस्तावित नए विकास कार्यों की स्वीकृति भी दी। सीएम बघेल ने शंकरपुर, कुम्हार बड़गांव, पांडेआठगांव, चिंगनार, हिर्री, भंडार सिवनी, माझीआठगांव में नए स्कूल भवनों की घोषणा की और जैतपुरी से गिरोला मार्ग पर पुलिया निर्माण का भी ऐलान किया है।