spot_img

भाजपा की वर्चुअल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ समीक्षात्मक बैठक संपन्न

HomeCHHATTISGARHभाजपा की वर्चुअल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ समीक्षात्मक बैठक संपन्न

रायपुर /भारतीय जनता पार्टी(BJP) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के द्वारा प्रदेश कार्यसमिति और जिला संयोजकों की उपस्थिति में वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश प्रभारी  विभा राव जी एवं प्रदेश संयोजक  अंजय शुक्ला ,प्रदेश सहसंयोजक  चम्पा देवी पावले , राजेश अवस्थी की वर्चुअल उपस्थिति के बीच सम्पन्न हुई।यह बैठक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नवनियुक्त जिला संयोजकों की परिचयात्मक व अभी तक के हुएकार्यो की समीक्षात्मक बैठक के रूप में सम्पन्न हुई।

भैयाजी ये भी देखे – Special story : प्रदेश के लिए हजारो मेडल जीतने वाली नेशनल…

बेटियों के हक में लड़ाई लड़नी होगी

(BJP)  प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की हर बच्ची को अपना समझ कर उसकी परेशानी समझना हमारा काम है,तभी हम उनकी मदद कर पाएंगे। (BJP)  प्रदेश प्रभारी विभा राव जी ने अपने संबोधन में प्रदेश में हो रही बेटियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर अफसोस और चिंता जताया और कहा कि प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक संगठित होकर हमें बेटियों के हक को लड़ाई लड़नी होगी,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत लोगो में जागरूकता आई है जिसका परिणाम सेक्स रेश्यो में सुधार के रूप में देखा जा सकता है,पर बेटियों के साथ हो रही दुर्व्यवहार की घटनाओं और उनके हक की लड़ाई लड़ने हेतु हमें बेटियों के साथ खड़ा रहना पड़ेगा।

भैयाजी ये भी देखे- #AskPrakashJavadekar : प्रदूषण पर जनता से संवाद करेंगे मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

कार्यक्रम का आभार राजेश अवस्थी ने प्रकट किया एवं कार्यक्रम को होस्ट और संचालित इंजी.शिखा शर्मा ने किया।ज्ञात हो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारम्भ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी 2015 को देश की लड़कियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया गया था |जिसका उद्देश्य बेटियों को सुरक्षित रखते हुए आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना था।

भैयाजी ये भी देखे-हवाई अड्डों पर चेक इन काउंटर के लिए भी देना होगा…