रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक कल 19 अक्टूबर को होगी। बैठक में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष व सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शिरकत करेंगे।
बैठक के लिए कार्यसमिति के सभी सदस्यों से मरवाही चुनाव, धान खरीदी, किसान आत्महत्या, कृषि बिल पर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जाने वाले क़ानून समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। बैठक कल सुबह 11 बजे शुरू होकर शाम 05 बजे तक चलेगी।
भैयाजी ये भी पढ़े : डॉ रमन के आग्रह पर विजय बघेल ने तोडा अनशन
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद (राज्यसभा) डॉ. (सुश्री) सरोज पांडेय , सांसद राम विचार नेताम , बृजमोहन अग्रवाल , नारायण चंदेल समेत सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।