spot_img

बोर्ड परिणाम: 10वी में 74.23 प्रतिशत, 12वी में 79.30 प्रतिशत छात्र पास

HomeCHHATTISGARHबोर्ड परिणाम: 10वी में 74.23 प्रतिशत, 12वी में 79.30 प्रतिशत छात्र पास

रायपुर। प्रदेश में छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ( CG Result 2022 ) जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी करते हुए पास हुए छात्रों को बधाई दी है। 10वी में 74.23 प्रतिशत, 12वी में 79.30 प्रतिशत छात्र पास हुए है।

भैयाजी यह भी देखे: हेडफ़ोन से तेज़ आवाज में सुनते है गाने, तेज़ आवाज़ में देखते है टीवी…तो हो जाए सावधान…

वहीं परीक्षा के परिणाम में जो परीक्षार्थी असफल हुए हैं या पूरक श्रेणी में आए हैं उनके मार्गदर्शन के लिए माशिमं ने 13 मई से 2022 हेल्पलाइन प्रारंभ की है। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक ( CG Result 2022 ) प्रातः 10.30 बजे शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन में मंडल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान 13 से 23 मई तक कर सकते है। हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन एवं आगामी कक्षा में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श देंगे ।

पुरस्कृत होंगे मेरिट के मेधावी

मेरिट में टापटेन आने वाले परीक्षार्थियों ( CG Result 2022 ) को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बार माशिमं ने आफलाइन मोड पर स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा ली थी। इस बार परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना की पात्रता रखी गई है। जिन परीक्षार्थियों को अपेक्षा के अनुरूप कम अंक मिलेंगे वह अपने अंकों का सुधार करवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।