spot_img

पार्सल कार्यालय में विजिलेंस का छापा, काउंटर में कम मिले छह हजार

HomeCHHATTISGARHBILASPURपार्सल कार्यालय में विजिलेंस का छापा, काउंटर में कम मिले छह हजार

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की तीन सदस्यीय विजिलेंस टीम (BILASPUR NEWS) ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे जोनल स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय में छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान महिला सीनियर कमर्शियल क्लर्क के काउंटर की जांच की गई तो उसमें छह हजार रुपये कम थे। यह आकलन रसीद (बिल्टी) के आधार पर किया गया। इसके बाद टीम ने क्लर्क पर प्रकरण दर्ज किया। मामला सीनियर डीसीएम को भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर महिला पर कार्रवाई होगी।

भैयाजी ये भी देखे : JHARKHAND ILLEGAL MINING: भारत भर में 18 स्थानों पर की जा रही छापेमारी, अधिकारियों पर ED नजर

तत्काल शुल्क  जमा करना पड़ता है

पार्सल कार्यालय में किसी भी सामान की बुकिंग कराने पर तत्काल शुल्क (BILASPUR NEWS) जमा करना पड़ता है। इसी के आधार पर रसीद कटती है, जिसे रेलवे की भाषा में बिल्टी कहते हैं। काउंटर से चार रसीद कटती है। इसमें मूल प्रति ग्राहक को दी जाती है। दो रिकार्ड के लिए फाइल में नस्ती की जाती है और एक एकाउंट सेक्शन को भेजा जाता है। टीम ने काउंटर में रसीद जांच की। सभी रसीद को मिलाकर जितनी राशि काउंटर में होनी चाहिए थी, उसमें छह हजार रुपये कम थे। जबकि नियमानुसार रसीद की मूल प्रति तभी बुकिंगकर्र्ता को देनी है, जब वह पूरी राशि जमा करें।

सीनियर क्लर्क के खिलाफ प्रकरण तैयार किया

हालांकि महिला क्लर्क (BILASPUR NEWS) ने जवाब दिया की संबंधित के पास नकद नहीं थे। पीओएस मशीन से राशि जमा कर रहा था, लेकिन मशीन में तकनीकी खराबी के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसलिए वह नकद लेने के लिए चला गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस टीम ने सीनियर क्लर्क के खिलाफ प्रकरण तैयार किया। अब टीम रिपोर्ट बनाकर सीनियर डीसीएम को भेजेगी।

रिपोर्ट के आधार पर महिला क्लर्क पर विभागीय कार्रवाई होगी। हालांकि इस जांच के बाद से रेलवे स्टेशन में हड़कंप की स्थिति थी। बुकिंग से लेकर आरक्षण केंद्र के कर्मचारी सतर्क हो गए। पर टीम केवल पार्सल कार्यालय की जांच कर लौट गई। इससे माना जा रहा है कि उन्हें पार्सल को लेकर शिकायत मिली है।