spot_img

मौसम ने ली करवट, तरबतर हुई राजधानी बत्ती गुल…पेड़ गिरे…होर्डिंग्स के उड़े चीथड़े

HomeCHHATTISGARHमौसम ने ली करवट, तरबतर हुई राजधानी बत्ती गुल...पेड़ गिरे...होर्डिंग्स के उड़े...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को मौसम ने शाम होते होते करवट ली। दिनभर की चिलचिलाती धूप के बाद तेज़ आंधी चली। इसके बाद सूबे की राजधानी रायपुर के आलावा कई जिलों में झमाझम बारिद हुई है। प्रदेश में राजधानी रायपुर के आलावा दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर समेत बस्तर संभाग कई जिलों में भी अच्छी बारिश हुई है।

भैयाजी ये भी देखे : मुख्यमंत्री मितान योजना की मॉनेटरिंग करेगा सूडा, जिला स्तर पर भी…

इधर इस आंधी तूफ़ान से रायपुर में कई इलाकों में बिजली चली गई। वहीं तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में पेड़ और सड़कों में लगी होल्डिंग भी उखड़ गए। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कारकेड की एक गाड़ी पर भी पेड़ टूटकर गिर पड़ा। वहीं तेलीबांधा समेत शहर के कई चौक चौराहों में लगे बड़े होर्डिंग के चीथड़े उड़ गए।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश के अलावा मंत्री टी.एस. सिंहदेव भी करेंगे दौरा, पहला…

इधर मौसम विभाग की माने तो इस तरह का माहौल अभी कुछ घंटों तक रायपुर सहित कई जिलों में जारी रहेगा। वहीं मौसम के बदलाव से चुभन वाली गर्मी से भी लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।