spot_img

धरना प्रदर्शन पर बने नियम के खिलाफ, बीजेपी 16 से जेल भरो आंदोलन करेगी

HomeCHHATTISGARHधरना प्रदर्शन पर बने नियम के खिलाफ, बीजेपी 16 से जेल भरो...

रायपुर। धरना प्रदर्शन रैली को लेकर राज्य सरकार (RAIPUR NEWS) के नए फरमान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आगामी साेलह मई से जेल भरो आंदोलन करने जा रही है।

इस आंदोलन के ठीक पहले हर जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता आयाेजित कर प्रेस के जरिए यह संदेश देने की कवायद बीजेपी ने आज से शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी इस नए नियम को लेकर शुरू से आक्रामक है, और इसे आपातकाल के बराबर बताते हुए विरोध करने का ऐलान कर चुकी थी।

भैयाजी यह भी देखे: कलेक्टर के निर्देश पर खाद और कृषि दुकानों पर कार्यवाही शुरू

अधिकारों का सीधा हनन

धरना प्रदर्शन रैली को लेकर नियम इस तरह बनाए गए है कि, अव्वल तो इनका पूरा होना मुश्किल है, और यदि इसे पूरा कर भी लिया जाए तो भी अंतिम सहमति सरकार ही तय करेगी और वह भी शर्तों के तहत। भाजपा (RAIPUR NEWS) इस नियम के शर्तों में 8,12,13,14,15 और 18 को लेकर यह मानती है कि, इसके प्रावधान संवैधानिक मौलिक अधिकारों का सीधा हनन है। भाजपा की कवायद है कि, वह यह जनता के बीच बता सके कि, इन नियमों में कई इस तरह के हैं कि, कांग्रेस यह मान बैठी हो कि, सभी आयोजक तब तक अपराधी हैं जब तक कि वे खुद को निरपराध ना साबित कर दें।