spot_img

रैली में राज ठाकरे ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, 4 मई से लाउडस्पीकर पर बजेगी हनुमान चालीसा

HomeNATIONALरैली में राज ठाकरे ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, 4 मई से...

दिल्ली। राज ठाकरे (RAJ THAKRE) एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं। इस बार उन्हें एक ऐसा मुद्दा भी मिल गया है, जिस पर वह बड़ी आबादी को गोलबंद कर सकते हैं।

राज ठाकरे (RAJ THAKRE) ने महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के मौके पर औरंगाबाद में एक बड़ी रैली आयोजित की और एक बार फिर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाये जाने की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि 3 मई को उनका त्योहार है, इसलिए मैं कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन 4 मई के बाद वो किसी की नहीं सुनेंगे और लाउडस्पीकर पर दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा पढ़ी जाएगी। उन्होंने NCP नेता शरद पवार पर निशाना साधते हुए उन्हें नास्तिक और हिन्दू-विरोधी बताया।

भैयाजी यह भी देखे: पीएससी की परीक्षा में आया सवाल, बिलासपुर जिले की स्थापना कब हुई

आपको बता दें कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका में प्रशासन ने उन्हें 16 शर्तों के साथ सभा करने की अनुमति दी है। इन शर्तों में 15 हजार से ज्यादा लोगों को ना बुलाना, लाउडस्पीकर की आवाज तय मानक के अनुसार रखना और किसी तरह का भड़काऊ भाषण नहीं देना शामिल है। लेकिन राज ठाकरे (RAJ THAKRE)  ने एक बार फिर खुले तौर इस मुद्दे को उठाकर साबित किया है कि वो इस मुद्दे पर नहीं झुकेंगे। उधर, औरंगाबाद प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। सभा स्थल के पास 2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है और कई सीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिले के एसपी भी खुद मौके पर मौजूद रहकर हालात पर नजर रख रहे हैं।