spot_img

पीएससी की परीक्षा में आया सवाल, बिलासपुर जिले की स्थापना कब हुई

HomeCHHATTISGARHBILASPURपीएससी की परीक्षा में आया सवाल, बिलासपुर जिले की स्थापना कब हुई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आटीआइ प्राचार्य वर्ग एक-दो, प्लेसेमेंट अधिकारी और सहायक संचालक के विभिन्न् पदों (BILASPUR NEWS) में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा संपन्न् हुआ। परीक्षा केंद्र पर्चा हल कर बाहर आए प्रतियोगियों ने बताया कि पर्चा औसत था।

छत्तीसगढ़ से संबंधित अधिकांश सवाल पूछे गए। प्रश्न क्रमांक 34 में सवाल था कि बिलासपुर जिले का स्थापना वर्ष है। 1866, 1826,1861 तथा 1871 का विकल्प दिया गया था। इसी तरह समसमायिक घटनाक्रम (BILASPUR NEWS) में पूछा गया कि छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह आइपीएल 2022 में किस टीम का हिस्सा है। हैदराबाद, लखनऊ, चेन्न्ई एवं मुंबई का विकल्प दिया गया था। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एक, दो और चार मई को विभिन्न् पदों के लिए परीक्षा लेगा।

भैयाजी यह भी देखे: पॉवर उत्पादन कंपनी अभी नया रायपुर शिफ्ट नहीं हाेगी

प्राचार्य वर्ग-एक, दो, प्लेसमेंट अधिकारी, सहायक संचालक तकनीकी, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, सहायक संचालक रेशम (ग्रामोोग विभाग), साइंटिफिक आफिसर (केमेस्ट्री), चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग, सहायक संचालक योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की परीक्षाएं होंगी। रविवार को शहर के आठ केंद्रों में सुबह नौ से 10 एवं 11 से एक बजे तक परीक्षाएं आयोजित की गई। प्रथम पाली में कुल 3347 प्रतियोगी पंजीकृत थे। जिनमें 2058 ने पर्चा हल किया जबकि 1289 अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पाली में 2053 उपस्थित थे जबकि 1294 अनुपस्थित थे।

चार मई को भी होगी परीक्षा

चार मई को सहायक संचालक हाथकरघा ग्रामोोग विभाग, सहायक पंजीयक वाणिज्य एवं उोग विभाग की परीक्षा प्रथम पाली में तथा विधि अधिकारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, विधि अधिकारी गृह-जेल विभाग की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। आयोग द्वारा सभी केंद्रों को गर्मी के मद्देनजर खास इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

आयोग ने ऐसे भी सवाल पूछे

प्रतियोगियों ने यह भी बताया कि आयोग ने कई ऐसे सवाल (BILASPUR NEWS) भी पूछे जिनका जवाब देना थोड़ा मुश्किल था। जैसे गोबर से विुत बनाने छग में किसका सहयोग लेने एमओयू किया गया। छत्तीसगढ़ के किस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। छग वीरनी पुरस्कार 2021 की विजेता दूती चंद किस खेल से संबंध है। पेट चिरहा पीठ कबरा का क्या अर्थ है। माता कौशल्या का ऐतिहासिक मंदिर कहां है। मई 1920 में बिलासपुर जिला राजनैतिक सम्मेलन के अध्यक्ष थे। बिलासपुर जिले का स्थापना कब हुआ। जैसे प्रमुख सवाल थे।