spot_img

Share Market : सेंसेक्स 329.63 अंक नीचे लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : सेंसेक्स 329.63 अंक नीचे लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गुरूवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में गुरुवार को कारोबार के दौरान 59,402.61 पर खुला, जो हाई पॉइंट भी था।

भैयाजी ये भी देखे : भारत में कोरोना के ओमीक्रोन XE वेरिएंट की दस्तक, 10 फीसदी…

कारोबार के शुरुआत में ही सेंसेक्स ने 59,255.87 अंक के निचले स्तर को छुआ। बुधवार को सेंसेक्स 59,610.41 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 329.63 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 59,280.78 पर कारोबार कर रहा है।

इधर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में व्यापक 50-अंकों वाला निफ्टी भी 17,723.30 अंक पर 17,807.65 अंक पर बंद होने के बाद निचले नोट पर खुला। सुबह निफ्टी 17,730.40 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Share Market : बुधवार से गिरावट

विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच आईटी, टेक, वित्त और बैंकिंग समूहों में हुई भारी बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बुधवार को गिरावट में बंद हुये थे।

भैयाजी ये भी देखे : भारत का कृषि निर्यात पहुंचा 50 बिलियन डॉलर, 9 बिलियन डॉलर…

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.94 प्रतिशत यानी 566.09 अंक की गिरावट में 59,610.41 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.83 प्रतिशत यानी 149.75 अंक लुढ़ककर 17,807.65 अंक पर बंद हुआ।