बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले (BALRAMPUR NEWS) के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गोविंद राम ने अपने पद से इस्तीफ दे दिया है। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिस पर आज फ्लोर टेस्ट कराया जाना था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा बलरामपुर सीएमओ को सौंप दिया।
नगर पालिका परिषद बलरामपुर (BALRAMPUR NEWS) के अध्यक्ष गोविंद राम ने अपने खिलाफ लगे हुए अविश्वास प्रस्ताव के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने नगर पालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अपना त्यागपत्र सौंपा। बलरामपुर नगर पालिका के निर्वाचित पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। जिसपर आज नगर पालिका परिषद कार्यालय में फ्लोर टेस्ट होना था।
अप्रत्यक्ष रूप से हुआ था अध्यक्ष का चुनाव
साल 2019-20 में नगर पालिका परिषद के चुनाव हुए थे जिसके बाद अप्रत्यक्ष रूप से अध्यक्ष (BALRAMPUR NEWS) के पद पर चुनाव हुआ था। निर्वाचित पार्षदों ने मिलकर ही अध्यक्ष का चुनाव किया था। बलरामपुर नगर पालिका परिषद अंतर्गत कुल 15 वार्ड शामिल हैं। हालांकि गोविंद राम अबतक नगर पालिका अंतर्गत वार्ड के पार्षद हैं और आगे भी वह अपने पार्षद के पद पर बने रहेंगे।गोविंद राम ने अपने इस्तीफे के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया।लेकिन उन्हें कहीं न कहीं फ्लोर टेस्ट में फेल होने का डर था।