राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ के उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन व्यय मानिटरिंग हेतु उडऩदस्ता टीम का गठन के संबंध में आदेश जारी किया है।
भैयाजी ये भी देखे : खैरागढ़ उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने यशोदा वर्मा पर जताया…
संशोधित आदेश में निर्वाचन व्यय मानिटरिंग के लिए गठित उडऩदस्ता दल द्वारा तीन पालियों में कार्य किया जाएगा। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कार्य किया जाएगा।
जारी आदेश के मुताबिक अंतर्गत प्रथम पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दल क्रमांक 1, दल क्रमांक 2 और दल क्रमांक 3 मोर्चा सम्हालेगा।
वहीं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक दल क्रमांक 4, दल क्रमांक 5 और दल क्रमांक 6 में तैनात अफसर और पुलिस जवान ड्यूटी निभाएंगे। वहीं तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक दल क्रमांक 7, दल क्रमांक 8 और दल क्रमांक 9 निगरानी करेगा।
इन मामलों में रखेंगे निगरानी
विधानसभा क्षेत्र-73 खैरागढ़ के उप निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उडऩदस्ता दल निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार-खर्चा, रिश्वत की मदों का नगद या वस्तुरूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, गोलाबारूद, शराब या असमाजिक तत्वों आदि पर निगरानी रखेगी। जांच की समस्त प्रक्रिया की विडियोग्राफी की जाएगी। थाना प्रभारी अपने दल में आवश्कतानुसार सुरक्षा बल के साथ रहेंगे। संबंधित अधिकारी, व्यय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर एवं अनुविक्षण नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
हर रोज़ देनी होगी रिपोर्ट
समस्त अधिकारी निर्वाचन व्यय मानिटरिंग में दिये गये आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। समस्त अधिकारी निर्वाचन व्यय मानिटरिंग से संबंधित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
भैयाजी ये भी देखे : विधानसभा अध्यक्ष का ऐलान, विस समिति करेगी बीज की खरीदी में…
प्रत्येक उडऩदस्ता दल निर्वाचन के दौरान प्रतिदिन दिए गए डेली रिपोर्ट, पुलिस प्रेक्षक, पुलिस अधीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर एवं निर्वाचन व्यय अनुविक्षण सेल के प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी अभिषेक शर्मा एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को भेजना सुनिश्चित करेंगे।