spot_img

घर के बाहर खेल रहे बच्‍चे अचानक हो गए लापता, 48 घंटे बाद खेत में मिला दोनों का शव

HomeCHHATTISGARHघर के बाहर खेल रहे बच्‍चे अचानक हो गए लापता, 48 घंटे...

बलौदाबाजार। छत्‍तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले (Balodabazar-Bhatapara NEWS) में दो दिन से लापता बच्‍चों का शव खेत में मिला है। जानकारी के मुताबिक जिले के कसडोल ब्‍लाक से लगे ग्राम चकरबाय से पिछले 48 घंटे से लापता दो मासूम बच्चों का शव मंगलवार को खेत में मिला है।

भैयाजी यह भी देखे: कोरोना अपडेट : देश में मिले 1 हजार 581 नए संक्रमित, 24 घंटे में 33 की मौत

दोनों बच्चों की लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। बताया जा दोनों मासूमों की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। फिलहाल सूचना मिलने के बाद मौके पर कसडोल पुलिस पहुंच गई। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर बच्चों का शव पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

चकरबाय गांव निवासी लवेंद्र और शौर्य चेलक पिछले 48 घंटे (Balodabazar-Bhatapara NEWS) से लापता थे। बच्चों की उम्र 6 और 7 साल की है, जो पड़ोसी थे। बताया गया कि रविवार को दोनों अपने घर के बाहर खेल रहे थे, तभी अचानक वो लापता हो गए। वहीं, कई घंटों बाद भी जब दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो स्‍वजनों ने गांव और आसपास परिचितों के घर खोजबीन की। जब वो नहीं मिले तो थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से पुलिस दोनों बच्चों की तलाश में जुटी थी।