spot_img

कोरोना अपडेट : देश में मिले 1 हजार 581 नए संक्रमित, 24 घंटे में 33 की मौत

HomeNATIONALकोरोना अपडेट : देश में मिले 1 हजार 581 नए संक्रमित, 24...

दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (CORONA) के 1 हजार 581 नए मामले सामने आए हैं। इन संक्रमितों के मिलने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर के 4,30,10,971 तक पहुंच गए हैं।

बीते 24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना (CORONA) से मौत हुई है। भारत में कोरोना के कारण अब तक 5,16, 543 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में सक्रिय मामले घटकर के 23,913 रह गए हैं। यह कुल मामलों का 0.06 फीसदी है।

भैयाजी यह भी देखे: जेलेंस्की ने NATO को सुनाई दो टूक, खुलकर कहो कि रूस से डर लगता है…

देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में भी काफी इजाफा देखा जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 2,741 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 4,24,70,515 हो गई है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.74 फीसदी हो गई है। वहीं देश (CORONA) में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.28 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 0.39 फीसदी हो गई है। अब तक देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत 181.56 करोड़ वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने एक कू के जरिये कोविड-19 वैक्‍सीनेशन की यात्रा को दर्शाया है। अब तक देश में 78.36 लाख टेस्‍ट किए गए हैं। इनमें से 5,68,471 टेस्‍ट पिछले 24 घंटे में किए गए हैं।