रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में आज शून्यकाल में पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम के घर में हुई चोरी का मामला भी गरमाया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : सुकमा में नक्सलियों ने CRPF कैंप पर किया हमला, तीन जवान घायल
वहीं शून्य काल में ही छेड़ीखेड़ी से आये पीड़ितों के साथ भाजपा नेताओ पर कार्यवाही, और महासमुंद में नारकोटिक्स विभाग के पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत का भी मसला उठा। इसके साथ ही साथ विपक्ष ने जगदलपुर में भाजपा नेताओं पर भी कार्यवाही के मुद्दे को लेकर भी सरकार की जमकर घेराबंदी की है।
विपक्ष में इन सभी बिंदुओं को सामने रखते हुए सूबे की कानून व्यवस्था पर सदन के भीतर चर्चा की मांग उठाई। इसके लिए सदन में विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर काम रोको प्रस्ताव भी रखा और इसमें चर्चा की मांग रखी।
भैयाजी ये भी देखे : विधानसभा में किसानों के मौत की गूंज, गृहमंत्री बोले मुवावज़ा का प्रावधान नहीं
चर्चा कराने के लिए सरकार के रवैय्ये के बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। चर्चा नहीं कराए जाने पर सदन में विपक्ष ने नारेबाजी की, इस नारेबाजी और शोर-शराबे के बीच कार्यवाही स्थगित की गई।