spot_img

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे कलेक्टर, किया निरीक्षण…बच्चों से की बात

HomeCHHATTISGARHस्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे कलेक्टर, किया निरीक्षण...बच्चों से की बात

धमतरी। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहाँ शिक्षक और बच्चों से चर्चा की। उन्होंने चर्चा के दौरान शिक्षकों व स्कूल स्टाफ को विद्यालय को श्रेष्ठता की श्रेणी में लाने के पुरजोर प्रयास करने कहा है।

भैयाजी ये भी देखे : ऑस्ट्रेलिया के बिजनेस जर्नल में टॉप 20 में छत्तीसगढ़ की बेटी…

साथ ही साथ विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ फ्यूचर प्लानिंग के लिए कैरियर गाइडेंस देने व अच्छे अंकों के कड़ी मेहनत करने पर भी कलेक्टर ने जोर दिया। धमतरी कलेक्टर वहां अधोसंरचना विकसित करने के आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर मगरलोड के भैंसमुण्डी स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पहुंचे, जहां पर उन्होंने संस्था के बेहतर विकास के लिए अधोसंरचना एवं प्रबंधन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने क्लासरूम, प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष, ई-क्लास, लायब्रेरी, प्रिंसिपल एवं स्टाफ रूम, शौचालय आदि के निर्माण के लिए चर्चा की।

साथ ही शिक्षकों से व्यक्तिगत तौर पर पूछा कि प्रदेश शासन ने जिस मंशा के साथ उक्त विद्यालय की स्थापना की है, उसे केन्द्रित करते हुए किस तरह विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्वक शिक्षा दी जा सकती है। इसी तरह उच्चतर कक्षाओं के बच्चों के लिए कैरियर गाइडेंस की कक्षाएं संचालित करने पर भी उन्होंने फोकस किया। इसके अलावा कलेक्टर ने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के साथ काफी समय व्यतीत किया तथा उनकी फ्यूचर प्लानिंग को लेकर सहज एवं अनुकूल वातावरण में चर्चा की।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : सभी स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की होगी जांच,…

साथ ही उन्होंने बच्चों को वर्तमान परिवेश में तकनीकी शिक्षा का महत्व बताते हुए कौशल विकास करने पर बल दिया। साथ ही कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने के उपरांत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने बात कलेक्टर ने कही। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल में अधोसंरचना के विकास को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए तथा डीएमएफ मद से विभिन्न निर्माण एवं स्थापना कार्य को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम कुरूद डीसी बंजारे, जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. सोनाल डेविड, शिक्षा विभाग के आरएन मिश्र, संस्था के प्राचार्य सहित तहसीलदार, बीईओ, बीआरसी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।