spot_img

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

HomeCHHATTISGARHश्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस, नवा रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की वंदना से हुईं।

भैयाजी ये भी देखे : CGPSC : यूनानी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक यूनानी पद के होंगे साक्षात्कार

कार्यक्रम का थीम “महिला सशक्तिकरण” रहा जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने अपने भाषण के द्वारा समाज में महिलाओं के योगदान के बारे में बताया साथ ही कहा की आज के समय में महिलाएं पुरषों के साथ कंधे पे कन्धा मिलाकर चल रही है और किसी भी क्षेत्र में चाहे वो व्यापार, शिक्षा, खेलकूद एवं सैन्य संस्थाओ में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यार्थियों ने डांस, भाषण और नाटक के माध्यम से समाज में नारी शक्ति के महत्त्व के बारे में बताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. शिखा तिवारी, सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, और विशेष अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं सखी फाउंडेशन की फाउंडर अंकिता शेठ एवं डॉ. वर्णिका शर्मा, मिलिट्री सायकोलोजिस्ट उपस्थित रही।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : निलंबित ADG जीपी सिंह के माता-पिता भी बनाए…

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने संस्थान के निदेशक ए के श्रीवास्तव, नर्सिंग प्राचार्या डॉ. कीर्ति शर्मा, फिजिकल एजुकेशन प्राचार्या डॉ. ख्याति शर्मा एवं संस्थान के समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ को इस सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।