spot_img

बड़ी ख़बर : निलंबित ADG जीपी सिंह के माता-पिता भी बनाए गए मुलज़िम, चालान पेश

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : निलंबित ADG जीपी सिंह के माता-पिता भी बनाए गए...

रायपुर। एंटीकरप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों ने निलंबित ADG जीपी सिंह के खिलाफ आज कोर्ट में तकरीबन 11 हज़ार पन्नों का चालान पेश किया है।

भैयाजी ये भी देखे : बजट सत्र 2022 : विधानसभा में 492.43 करोड़ रूपए का तृतीय…

करीब 11 हजार पन्नों के इस चालान को अआधा दर्जन से ज़्यादा गठरी बनाकर ब्यूरों की टीमों ने कोर्ट में पेश किया। इस चालान में आरोपी जीपी सिंह के आलावा उनके माता पिता और 2 सगे भाई समेत कुल 5 लोगो को मुलजिम बनाया गया है।

यह चालान प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल की रायपुर कोर्ट में पेश हुआ। इस मामले में 4 अन्य आरोपी में पेश नहीं हुए, जिसके चलते कोर्ट ने जीपी सिंह के माता-पिता समेत 2 भाईयों के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर अगली सुनवाई 4 अप्रैल को पेश होने का निर्देश दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : CM भूपेश करेंगे पुरे 90 विधानसभा का दौरा,…

गौरतलब है कि जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति सहित कई मामले दर्ज हैं और वे पिछले डेढ़ महीने से रायपुर जेल में बंद हैं।