रायपुर। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उन्हें सकुशल भारत वापस लाने के लिए राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखा है।
भैयाजी ये भी देखें : यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र नवीन की मौत, राज्यपाल और…
उइके ने पत्र के माध्यम से विदेश मंत्री को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ के जगदलपुर निवासी शेर सिंह तोमर ने अपने पुत्र और पुत्री की सकुशल भारत वापसी के लिए निवेदन किया है। तोमर की पुत्री दीप्ती एवं निहाल तोमर यूक्रेन के कीव में अध्ययनरत है।
भैयाजी ये भी देखें : यूपी को लेकर बोले सीएम भूपेश, भाजपा का जाना और योगी…
इसी प्रकार नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के गणेश कर ने भी यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ राज्य के 110 छात्रों के संपर्क सूची संलग्न कर वापसी हेतु निवेदन किया है।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने यूक्रेन में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों की सकुशल वापसी के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर को पत्र लिखकर पालकों की चिंता जाहिर की।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) March 1, 2022