spot_img

बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 6.83 लाख स्टूडेंट देंगे एग्जाम

HomeCHHATTISGARHबोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 6.83 लाख स्टूडेंट देंगे एग्जाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने मार्च 2022 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के लिए नामांकन कराने वाले स्टूडेंट छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 83 हजार छात्रों ने नामांकन किया है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : अब रायपुर, कांकेर और सूरजपुर में भी शुरू…

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 (CGBSE)  की समय सारणी के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि कक्षा 10 और 12 के लिए ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। खास बात यह है कि इस बार भी सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती के साथ परीक्षा ली जाएगी।

एग्जाम सेंटर पर 9 बजे से पहले पहुंचना होगा

बता दें कि बोर्ड एग्जाम के लिए सभी विषयों की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे से पहले ही पहुंचने की सलाह दी गई है। सुबह 9:05 बजे प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे। 10 मिनट प्रश्न पत्रों को पढ़ने के बाद परीक्षार्थी 9:15 मिनट से प्रश्नों के उत्तर लिख सकते हैं।