रायपुर। छत्तीसगढ़ में 28 फरवरी कोरोना वायरस(Corona Update) के 87 नए मरीज़ मिले है। वहीं प्रदेश में आज कुल 1 मौतें दर्ज की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना से स्वस्थ होने के बाद आज डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 396 बताई गई हैं।
भैयाजी ये भी देखे : Train Cancel : बिलासपुर रेलवे ज़ोन में तीसरी लाइन का होगा…
प्रदेश में कोरोना (Corona Update) के सबसे ज्यादा संक्रमित रायपुर 10 में मिले है।
आज 87 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 394 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/yhfctecqUg
— Health Department CG (@HealthCgGov) February 28, 2022