spot_img

अच्छी ख़बर : DNB कोर्स के लिए दुर्ग अस्पताल को मिली मान्यता, छत्तीसगढ़ में पहला संस्थान

HomeCHHATTISGARHअच्छी ख़बर : DNB कोर्स के लिए दुर्ग अस्पताल को मिली मान्यता,...

 

दुर्ग। दुर्ग जिला अस्पताल DNB कोर्स के लिए मान्यता हासिल करने वाला छत्तीसगढ़ का पहला संस्थान बन गया है। डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB) द्वारा दुर्ग जिला अस्पताल को ई.एन.टी. (नाक, कान, गला) और पिडियाट्रिक (शिशु रोग) के लिए डी.एन.बी. कोर्स की मान्यता प्रदान की गई है।

डी.एन.बी. कोर्स की मान्यता प्राप्त होने के बाद अब वहां हर साल ई.एन.टी. और पिडियाट्रिक के दो-दो सीटों पर पात्र चिकित्सक कोर्स पूर्ण कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।

दुर्ग जिला अस्पताल में डी.एन.बी. कोर्स की अनुमति जनवरी-2022 से दिसम्बर-2026 तक के लिए दी गई है। इसके लिए अस्पताल में कार्यरत ई.एन.टी. एवं पिडियाट्रिक विभाग के चिकित्सकों को फैकल्टी निर्धारित किया गया है। डी.एन.बी. दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम (PG Diploma Course) है।