रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश में कोकीन (Cocaine Gang) का कारोबार करने वाले आरोपी श्रेयांश झबक, विकास बंछोर, अभिषेक शुक्ला और गौरव शुक्ला के गिरोह में शामिल, कारोबार को बढ़ावा देने वाले निकिता पंचाल को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती गिरोह (Cocaine Gang) के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर निकिता दो साल से कारोबार को अंजाम दे रही थी। कारोबार अच्छा चले, इसलिए पार्टियों का आयोजन करके युवकों को नशे का आदि बनाती थी और उनसे कारोबार करती थी। आरोपी निकिता की लिस्ट में रायपुर, भिलाई के कई रईसजादों और कारोबारियों का नाम पुलिस को मिला है।
रायपुर में रहकर कारोबार को संचालन
पुलिस की हत्थे चढ़ी निकिता मूलता भिलाई की रहने वाली है। कोकीन के कारोबार से जुड़े आरोपियों के संपर्क में आने के बाद निकिता राजेंद्र नगर इलाके में मकान लेकर रहने लगी और कारोबार का संचालन करने लगी। पुलिस को अभिषेक और गौरव के मोबाइल नंबर से आरोपिया निकिता (Cocaine Gang) का क्लू पुलिस को मिला था। पुलिस ने निकिता से पूछताछ शुरू की तो पहले तो अफसरों को गुमराह करने की कोशिश की। सख्ती करने पर टूट गई कारोबार करने की बात स्वीकारी। आरोपी निकिता का रायपुर के अलावा भिलाई और बिलासपुर के कारोबारियों के संपर्क में थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले ने निकिता की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।