मुंबई / अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर 2(mirzapur season 2) अपने पोस्टर लॉन्चिंग के समय से ही चर्चा में है। मिर्जापुर सीज़न 2(mirzapur season 2)के पोस्टर से ही गुड्डू और गोलू की खास केमेस्ट्री दिखाई दे रही है।बता दे कि मिर्ज़ापुर का अगला सीजन २३ अक्टूबर को स्ट्रीम होगा। बता दे कि सीरीज का फेमस डायलॉग “मिर्ज़ापुर बड़ बेती ना सही , चोती राज करेगी।” बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल कर लिया है। शो के मुख्य किरदार अली यानि गुड्डू श्वेता यानि गोलू दोबारा स्क्रीन पर एक साथ लौट रहे है जो दर्शको को असमंजस में डालने वाले है।
भैया जी ये भी देखे –रेलवे ट्रैक पर मिली अधेड़ महिला की लाश से मचा हड़कंप,…
दिलचस्प बात यह है कि श्वेता त्रिपाठी शर्मा और अली फज़ल शूटिंग के दौरान भी एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग देखने मिल रही है।मिर्जापुर के पिछले सीज़न से आगे बढ़ते हुए दूसरे सीजन तक ले जाने का श्रेय भी गुड्डू और स्वेता को ही है।
भैया जी ये भी देखे –माहिरा शर्मा ने चलाया क्यूटनेस का जादू, फोटो वायरल होते ही…
श्वेता कहती है, “पहली बार जब मैंने बंदूक चलाई, तो मैंने अली को कॉल कर के उस पर चिल्लाया। अली और विक्रांत ने कभी उल्लेख नहीं किया कि बंदूकें कितनी भारी होती हैं या उनका उपयोग करना कितना मुश्किल है। अली ने गन को सही तरीके से पकड़ना और उसका इस्तेमाल करने में काफी मदद की। हमने करीब एक हफ्ता ट्रेनिंग ली थी। मिर्ज़ापुर की शूटिंग के दौरान हमने शूट ख़तम करने क बाद भी गन ट्रेनिंग करते थे जिसमे अली ने काफी मदद की गन की तकनिकी बातें भी सिखाई। मैंने अंततः प्रशिक्षण लिया लेकिन अली ने मेरी काफी मदद की। मैंने उनसे लंबी बात की और उन्होंने मुझे प्रशिक्षित करने और करैक्टर को उत्तम करने का विश्वास दिलाया।