रायपुर। राजधानी रायपुर के एक रेलवे ट्रैक पर अधेड़ महिला की लाश मिली है। ट्रैक पर लाश मिलने की खबर आसपास के इलाकों में आग की तरह फैली जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के खम्हारडीह के पास विशाखापट्टनम की तरफ जाने वाली रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ महिला की लाश मिली है। जिसे देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मौत ट्रेन से टकराकर हुई है।
इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान पंचोबाई के नाम पर हुई है, जिसकी उम्र तकरीबन 45 साल बताई गई है। यह महिला वीआईपी करिश्मा के पीछे लक्ष्मी नगर में रहती थी, और महिला बचपन से सुन नहीं पाती थी।
इधर पुलिस ने इनके परिजनों से भी पूछताछ शुरू की है जिसमें परिजनों ने बताया कि उक्त महिला बहुत दिनों बाद घर से बाहर निकली थी, लेकिन घर में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट या अन्य दस्तावेज नहीं छोड़ी है, लिहाजा इस मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस हर तथ्य और बिंदुओं पर जांच कर रही है।