spot_img

बड़ी ख़बर : सरगुजा में नहीं थम रही कोयले की काला बाज़ारी, तीन गाड़ियां ज़प्त

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : सरगुजा में नहीं थम रही कोयले की काला बाज़ारी,...

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में बुधवार को खनिज विभाग की टीम द्वारा लखनपुर के गुमगरा में अवैध कोयला परिवहन करते 3 वाहन को जब्त किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : सुकमा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 11 गांवों के हर परिवार…

खनिज साधन विभाग के उप संचालक के.के. गोलघाटे ने बताया कि लखनपुर क्षेत्र के गुमगरा में एक ट्रेक्टर, एक 909 मिनी ट्रक तथा एक बड़ी ट्रक द्वारा अवैध कोयला परिवहन मिया जा रहा था। तीनां वाहनों को जब्त कर लखनपुर थाना के अभिरक्षा में दिया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : सड़क दुर्घटना में मृत महिलाओं के परिजनों को मिली 25 हजार…

इसी प्रकार सीतापुर क्षेत्र के ग्राम रायकेरा में अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करने के कारण एक हाईवा रेत सीतापुर थाना के अभिरक्षा में सौंप कर चैन माउंटेन मशीन को सुपुर्द किया है। गौरतलब है कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत व कोयले के परिवहन पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।