spot_img

Breaking : राजिम पुन्नी मेला के दौरान नहीं मिलेगी शराब, 14 दिन बंद रहेंगी दुकानें

HomeCHHATTISGARHBreaking : राजिम पुन्नी मेला के दौरान नहीं मिलेगी शराब, 14 दिन...

गरियाबंद। सूबे के प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम में कल से शुरू हो रहे राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 के दौरान शराब की बिक्री नहीं होगी। इस संबंध में आबकारी के अफसरों को जिले के कलेक्टर ने निर्देशित किया है। मेले के दौरान यानी 16 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक राजीम में अंग्रेजी और देशी शराब की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, अब वर्चुअली कार्क्रमों में…

गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने पिछले साल राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन समारोह में इस संबंध में घोषणा की थी। जिसके मुताबिक राज्य शासन द्वारा वर्ष 2022 में होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान देशी / विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) को मेला बंद रखने के आदेश ज़ारी कर दिए है।

ज़ारी आदेश में ये स्पष्ट किया गया है कि मेला प्रारंभ होने की तारीख 16 फरवरी 2022 से 01 मार्च 2022 तक कुल 14 दिवस राजिम मेला क्षेत्र के आसपास देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान बंद राखी जाएंगी। बंद होने वाली शराब दुकानों में देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान राजिम (बाह्य) जिला गरियाबंद,

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर : निकाह में नाचते हुए टकराया हाथ तो चाक़ू से…

देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गोबरा नवापारा जिला रायपुर तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड जिला धमतरी कुल 6 देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखने आदेशित किया गया है। अतएव राजिम माघी पुन्नी मेला अवधि में उक्त मदिरा दुकानें बंद रहेगी।