spot_img

हिजाब विवाद पर बोले CM योगी आदित्यनाथ- ‘भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से चलेगा’

HomeNATIONALहिजाब विवाद पर बोले CM योगी आदित्यनाथ- 'भारत शरीयत के हिसाब से...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का जोश इस समय उफान पर है। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं इसी क्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी शामिल है, हाल ही में यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने मिडिया से बातचीच की, जिसमें उन्होंने हिजाब विवाद को लेकर जवाब दिया।

इंटरव्यू के दौरान धार्मिक कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि ‘उनका गजवा-ए-हिंद का सपना “कयामत” तक भी पूरा नहीं होगा। सरकार हमेशा संविधान के अनुसार ही काम करेगी, न कि शरीयत कानून के अनुसार।’

भैयाजी यह भी देखे: छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह का चयन IPL में

सीएम आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने कहा कि, “मैं पूरी स्पष्टता के साथ कह सकता हूं कि यह नया भारत है, यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है। इस नए भारत में, विकास सभी के लिए है।” उन्होंने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आदर्श वाक्य के साथ काम करती है। यह ‘नया भारत शरीयत नहीं बल्कि संविधान के मुताबिक काम करेगा। मैं यह भी साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि कयामत तक भी गजवा-ए-हिंद का सपना पूरा नहीं होगा।’

भारतीय संविधान के अनुसार चलना चाहिए

सीएम योगी ने कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रणाली को भारतीय संविधान के अनुसार चलना चाहिए। हम अपनी व्यक्तिगत मान्यताओं, अपने मौलिक अधिकारों, अपनी व्यक्तिगत पसंद और नापसंद को देश या संस्थानों पर थोप नहीं सकते है।” इस पर बात करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि, “क्या मैं यूपी के लोगों और कार्यकर्ताओं को भगवा पहनने के लिए कह रहा हूं? वे जो पहनना चाहते हैं वह उनकी पसंद है। लेकिन स्कूलों में एक ड्रेस कोड होना चाहिए। यह स्कूलों और स्कूलों में अनुशासन का मामला है।”