spot_img

बजाज ग्रुप के संस्थापक राहुल बजाज का निधन, कैंसर से जूझते हुए ली अंतिम सांस

HomeINTERNATIONALBUSINESSबजाज ग्रुप के संस्थापक राहुल बजाज का निधन, कैंसर से जूझते हुए...

नई दिल्ली। बजाज ग्रुप के संस्थापक राहुल बजाज का शनिवार को लंबे समय से कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। 83 वर्षीय राहुल बजाज भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता जमनलाल बजाज के पोते थे। उनकी गिनती देश के मशहूर उद्योगपति में होती थी, इसके साथ ही भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित भी किया था।

भैयाजी ये भी देखे : रूस में शूट कर रही ऐक्ट्रेस हिमांशी खुराना… कहा – उम्मीद है लोग पसंद करेंगे

ग़ौरतलब है कि राहुल बजाज राज्यसभा सांसद भी रहे है। वे बजाज समूह से जुड़े थे। राहुल ने पांच दशकों में बजाज समूह को उसकी बुलंदियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बजाज के निधन की खबर से उद्योग जगत समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

भैयाजी ये भी देखे : Share Market : अमेरिका की महंगाई का भारत में असर, सेंसक्स निफ्टी में गिरावट

देश के सफलतम उद्योगपतियों में शुमार बजाज ने 30 अप्रैल 2021 को बजाज ऑटो के चेयरमैन का पद छोड़ने का फैसला कर, अपना इस्तीफा दिया था। बजाज ने दुपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज ऑटो को खड़ा किया, और उसे अग्रणी स्थान तक पहुंचाया।