बीजापुर। नक्सलियों ने बीजापुर में इंद्रावती नदी पर पुल का निर्माण करने वाली निजी कंपनी के इंजीनियर अशोक पवार और एक अन्य कर्मचारी आनंद यादव का अपहरण कर लिया था। बेदरे थाना क्षेत्र में माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।
भैयाजी ये भी देखे : स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को नंबर 1 बनाने होगा कॉम्पिटिशन,…
इस घटना के बाद अब इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार ने एक वीडियों ज़ारी कर नक्सलियों से अपने पति को आज़ाद करने की गुहार लगाई है। पत्नी सोनाली ने इस वीडियों में रोते हुए दरख़्वास्त किया कि उनके पति से अगर कोई गलती हुई है तो वे माफ़ी मांग रही है, और उन्होंने अपने दोनों बच्चों का भी हवाला दिया है। सोनाली ने उनकी रिहाई के बाद तत्काल बस्तर छोड़ने की बात भी कहीं है।
इंजीनियर का नवंबर में अपहरण
गौरतलब है कि तक़रीबन महीने पहले नवंबर में बीजापुर जिले में ही नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में चल रहे एक प्रोजेक्ट में काम कर रहे एक उप-इंजीनियर और एक चपरासी का अपहरण किया था।
भैयाजी ये भी देखे : Big News : मोतीपुर में अवैध प्लाटिंग, बना रहे थे मुरुम…
हालाँकि माओवादियों ने इस मामलें में चपरासी को दो दिन बाद छोड़ दिया था। वहीं उप-इंजीनियर को नक्सलियों ने सामाजिक संगठन और पत्रकारों के प्रयास के बाद पांच दिन बाद उन्हें अपनी कैद से रिहा किया था।
इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों से लगाई गुहार…छोड़ दीजिए उन्हें, हम लौट जाएंगे…@sundar_IPS @bastar_police @Bijapur_Police #Naxal #bridge #river #indravati #Bijapur #Engineer pic.twitter.com/HRGobLehcp
— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) February 12, 2022