spot_img

Big News : मोतीपुर में अवैध प्लाटिंग, बना रहे थे मुरुम की सड़क, कार्रवाई…

HomeCHHATTISGARHBig News : मोतीपुर में अवैध प्लाटिंग, बना रहे थे मुरुम की...

राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई की जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव अरूण वर्मा के अगुवाई में नगर निगम क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर के भूमिस्वामी रामजी पिता तीजूराम की भूमि खसरा नंबर 51/3, 51/21, 51/22 कुल रकबा 1.05 एकड़ पर अवैध प्लॉटिंग करने की शिकायतों पर कार्यवाही की गई है।

भैयाजी ये भी देखे : बृजमोहन का सरकार पर हमला, कहा-शहरों को हवाई सुविधा से वंचित…

तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, नगर निगम के सहायक अभियंता संदीप तिवारी तथा ग्राम व नगर निवेश के सहायक संचालक सूर्यभान सिंह की संयुक्त टीम द्वारा जेसीबी के ज़रिए यहां बनाए गये मुरूम के रास्ते आदि को ध्वस्त करने की कार्रवाही की है। साथ ही तोड़े गए मुरूम युक्त रोड रास्ता से मिले मुरूम को जब्त कर नगर निगम अपने कब्जे में लिया है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : बीजापुर मुठभेड़ में असिस्टेंड कमांडेट शहीद, सीएम ने…

इस कार्य में आए लागत राशि की संबंधित भूमि स्वामी से वसूली हेतु नोटिस भी जारी की जा रही है। तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने बताया की कलेक्टर के निर्देश पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई निरंतर चलेगी। किसी भी अवैध प्लॉटिंग वाले को बख्शा नहीं जाएगा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी अवैध प्लॉट पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।