रायपुर। राजधानी के एक फोम फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। ये आएग इतनी भयावह है कि दो तीन किलोमीटर दूर तक इस आग से उठता हुआ धुआँ नज़र आ रहा है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के कचना इलाके में स्थित आदित्य फोम कंपनी में आगजनी की घटना हुई है।
भैयाजी ये भी देखे : गौरेला पेंड्रा मरवाही में कल होगा “अरपा महोत्सव” कलेक्टर-SP ने लिया…
कंपनी अचानक हुई इस भीषण आगजनी से यहाँ रखे लाखों रूपए का माल जलकर ख़ाक हो चूका है। फिलहाल मौके पर दमकल और खम्हारडीह पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
भैयाजी ये भी देखे : रजिस्ट्री दफ़्तर का सर्वर ठप्प, दो दिनों से नहीं हो रहा…
अब तक आग लगने की वजह का कुछ पता नहीं चल पाया है। इधर इस आगजनी की घटना के बाद पुरे इलाके में अफसर तफरी का माहौल बना हुआ है।