spot_img

IND vs WI : सीरीज जितने कल मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, विराट पर होगी नज़र…

HomeSPORTSIND vs WI : सीरीज जितने कल मैदान में उतरेगी टीम इंडिया,...

मुंबई। भारत और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे तीन वन डे मैचों की सीरीज को जितने के इरादे से भारतीय टीम कल बुधवार को मैदान में उतरेगी। भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दर्ज़ की थी। इधर कल के मैच में टीम के उपकप्तान केएल राहुल पर सबकी नजरें होंगी।

भैयाजी ये भी देखे : “रंगबाज़” में ऐक्ट्रेस आकांक्षा सिंह, निभाएंगी शहाबुद्दीन की पत्नी का क़िरदार

भारत और वेस्टइंडीज़ (IND vs WI) के बीच खेले पहले वन डे मैच में रोहित के साथ ओपनिंग करने वाले ईशान किशन ने 36 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली थी। वहीं, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने भी भारत के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। अगर राहुल खेलते हैं, तो किशन, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार में से किसी एक आराम दिया जा सकता है।

लेकिन प्रबंधन भी उसी इलेवन को खेलने का विकल्प चुन सकता है और सीरीज जीत सकता है। राहुल, मयंक अग्रवाल और शाहरुख खान को श्रृंखला के आखिरी मैच में मौका दिया जा सकता है। साथ ही सभी निगाहें विराट कोहली पर भी होंगी, जो दो साल से अधिक समय से शतक नहीं लगाया है। इसलिए उनके लिए लंबी पारी खेलना बेहद जरूरी होगा।

इधर गेंदबाजी में भारत ने पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया था, इसलिए टीम प्रबंधन में कोई बदलाव करने की संभावना नहीं है। वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज को जल्दी ढेर कर दिया था।

IND vs WI : ये है दोनों टीमें

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और शाहरुख खान।

भैयाजी ये भी देखे : IND vs SL Test 2022 : भारत-श्रीलंका के बीच पिंक बॉल से खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

वेस्टइंडीज टीम : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रूमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर।