spot_img

योगी आदित्यनाथ आज भरेंगे पर्चा, गोरखपुर से पहली बार लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव

HomeNATIONALयोगी आदित्यनाथ आज भरेंगे पर्चा, गोरखपुर से पहली बार लड़ रहे हैं...

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (YOGI ADITYANATH) के लिए 4 फरवरी का दिन बेहद अहम होने जा रहा है। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथआज गोरखपुर सीट से पर्चा भरेंगे।

भैयाजी ये भी देखे : पीएम मोदी की उत्तराखंड में चुनावी रैली खराब मौसम के कारण रद्द

इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक,योगी आदित्यनाथ (YOGI ADITYANATH) शुक्रवार सुबह 11.40 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस आयोजन से पहले सुबह 10.50 बजे गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा होगी, जिसे शाह समेत तमाम बड़े नेता संबोधित करेंगे।

भाजपा ने 15 जनवरी को ऐलान किया था कि इस बार योगी आदित्यनाथ भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पार्टी ने उनके लिए गोरखपुर सीट तय की। योगी आदित्यनाथ की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी घोषणा की कि वह मैनपुरी विधानसभा सीट से करहल से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 तथा 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।