spot_img

IPL 2020 : कोलकाता और बेंगलोर के बीच होगा बराबरी का मुकाबला

HomeSPORTSIPL 2020 : कोलकाता और बेंगलोर के बीच होगा बराबरी का मुकाबला

वेबडेस्क। IPL 2020 में आज के मैच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। IPL 2020 का ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच की ख़ास बात ये है कि दोनों टीमों का परफॉर्मेंस इस सीजन में बराबरी एक रहा है। विराट की RCB और दिनेश की KKR ने अब तक कुल 6 मैच खेले है।

इनमे 4 मैचों में दोनों टीमों ने जीत दर्ज़ की है, वहीं दो दो मैचों में हार का सामना दोनों टीमों को करना पड़ा है। लेकिन पॉइंट टेबल में रन रेट से मिली बढ़त के चलते KKR की टीम नंबर तीन पर काबिज़ हुई है और RCB चौथे नंबर पर है। पिछले मैचों की अगर बात की जाए तो, दोनों टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है। RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था, वहीं कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब के मुंह से जीत छीन ली थी।

भैयाजी ये भी देखे :IPL 2020 : मुंबई की जीत से टूटा दिल्ली फैन्स का दिल

बेंगलोर का पॉवर बैंक
RCB में कप्तान कोहली पॉवर बैंक की तरह है, बीत तीन मैचों में उन्होंने ये साबित किया है। CSK के खिलाफ विराट ने नाबाद 90 रन बनाए थे। कोहली के अलावा बेंगलोर के पास देवदत्त पडिकल, एरॉन फिंच के रूप में उनके पास सलामी जोड़ी है। इनके साथ अब्राहम डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा है। गेंदबाजी में भी टीम RCB का ट्रेक अब तक ठीक है। इसुरु उदाना, नवदीप सैनी मोरिस जैसे तेज गेंदबाज है। स्पिन में युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर ने भी अब तक अच्छा किया है।

कोलकाता के राइडर्स
कोलकाता के कप्तान कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल कर ली थी, जिसे कंटीन्यू करने की जरुरत है। टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल भी फॉर्म में हैं। हालांकि आंद्रे रसेल अब तक अपने अंदाज़ का खेल नहीं दिखा पाए है। कोलकाता के स्पिनरों, सुनील नरेन और वरुण चक्रव्रर्ती ने टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजी में पिछले मैच में शिवम मावी नहीं खेले थे। उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया था। प्रसिद्ध ने भी काफी प्रभावित किया था। कोलकाता का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है। पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी के अलावा प्रसिद्ध और मावी, सभी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं।

भैयाजी ये भी देखे : IPL 2020 : राजस्थान ने दिखाया रॉयल खेल, 5 विकेट से जीता मैच

टीमें (सम्भावित) :
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, अब्राहम डिविलियर्स, जोशुआ फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।