spot_img

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत

HomeCHHATTISGARHहाईटेंशन तार की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत

सूरजपुर। सूरजपुर (SURAJPUR NEWS) में करंट लगने से मादा हाथी की मौत हो गई। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम दरहोरा की यह घटना है। वन अमला मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच में जुट घई है। इस हादसे में बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

भैयाजी यह भी देखे: ऑनलाइन क्लास में अचानक फूहड़ गाने पर डांस करने लगा बच्चा , शिक्षक ने प्राचार्य को शिकायत करी

बताया जा रहा है कि ग्राम दरहोरा जंगल में हाईटेंशन तार टूट कर पेड़ पर गिर गया था। जिसके कारण तार काफी नीचे तक तक झुका हुआ था। उसी रास्ते से मादा हाथी जा रही थी। तभी करंट की चपेट में आने से मादा हाथी (SURAJPUR NEWS) की मौत हो गई। वहीं, जलावन के लिए लकड़ी बीनने ग्रामीण जब जंगल में गए तो मादा हाथी को मृत अवस्था में देखा। जिसके बाद तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

सूरजपुर में लगातार हो रही हाथियों की मौत

सूरजपुर में 25 अप्रैल 2021 को एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई थी। इसका इलाज तमोर रोस्क्यू सेंटर में चल रहा था। 11 जून 2021 को प्रतापपुर के दरहोरा गांव में दंतैल हाथी का शव मिला था। हाथी की उम्र 20 से 25 साल थी।